Home छत्तीसगढ़ शराब पीकर ड्यूटी करने वाले एक सरकारी डाक्टर को निलंबित

शराब पीकर ड्यूटी करने वाले एक सरकारी डाक्टर को निलंबित

18
0

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले एक सरकारी डाक्टर को निलंबित कर दिया गया है. सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात आरोपी डाक्टर ड्यूटी पर नशे में धुत मिला था.

ड्यूटी पर नशे में धुत मिले डा. अनीश कुमार को अवर सचिव रायपर ने निलंबित कर दिया है. मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में तैनात आरोपी डाक्टर को नशे में ड्यूटी करते पकड़ा गया था. डाक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर नशे में हालत में मिला था डाक्टर

गौरतलब है सूरजपुर जिले के एक शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर नशे में हालत में मिला था. शराब पीकर ड्यूटी कर रहे डाक्टर पर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और करीब 85 बच्चों की जिम्मेदारी है, लेकिन वायरल हो रही तस्वीरें गवाह थी कि डाक्टर कितनी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी कर रहा था.

सरकारी अस्पताल में एडमिट होती हैं गर्भवती महिलाएं व नवजात 

रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय अस्पताल में तैनात डाक्टर नशे में अस्पताल में पहुंचता है, जिससे वहां इलाज कराने आए गर्भवती महिलाए बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है. मामले पर जब अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मामले पर चुप्पी साध ली है.