गरियाबंद – 26 फरवरी दिन बुधवार को मैनपुर क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जगह -जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ग्राम जिड़ार में हर हर हरेश्वर महादेव मंदिन में अनेक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा।
सुबह 7 बजे पूजा प्रारंभ, 10 ध्वजारोहण, 11 बजे महारूद्राभिषेक एवं सत्यनारायण कथा, 1 बजे हवन एवं महाआरती भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है वही रात्रि 7 बजे से मानस गान का आयोजन किया गया है इस मानस गान में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सकीर्तनकार कामता प्रसाद शरण प्रस्तुति देंगे। उक्त जानकारी टिकम सिंह कपिल द्वारा दी गई है।