बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में दो ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे अब यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि रेलवे ने दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। यह निर्णय दोनों दिशाओं में चलने वाली ट्रेन के लिए लागू होगा।
परिचालनिक कारणों से ट्रेन रद्द
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, परिचालनिक कारणों से गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग-छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
इन तारीखों में रद्द रहेंगी ट्रेनें
19 फरवरी, 2025 को दुर्ग से छपरा के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 फरवरी, 2025 को छपरा से दुर्ग के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।