नई दिल्ली रेल हादसे में जिन 18 लोगों की मौत हुई उनमें से 9 लोग बिहार के रहने वाले थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए बिहार के मरने वाले लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.
पटना – नई दिल्ली रेल हादसे में जिन 18 लोगों की मौत हुई उनमें से 9 लोग बिहार के रहने वाले थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए बिहार के मरने वाले लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुआवजा राशि पर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके लिए बिहार के लोगों की कीमत 2 लाख रुपए है.
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।’
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।’
रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने भी मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेलवे ने भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को 2.5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी जबकि मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपे की आर्थिक मदद दी जाएगी.