रायपुर – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज का 8वां राज अधिवेशन 16 फरवरी को धरसीवां के औद्योगिक क्षेत्र सांकरा (निक्को) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे.
अध्यक्षता खोड़सराम कश्यप, केन्द्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज करेंगे, जबकि संयोजक नीलमणि परगनिहा, धरसीवां राज प्रधान होंगे. अतिविशिष्ट अतिथियों में विजय बघेल, संरक्षक एवं सांसद दुर्ग, और महेंद्र कश्यप CA व मंत्री टंकराम वर्मा भी शामिल होंगे.