रायपुर – छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग (आईटी) की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को आईटी की टीम ने 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कई ठिकानों पर छापा मारा।
सुबह करीब 8 बजे इनकम टैक्स के 8-10 अधिकारियों की टीम ने रायपुर के अवंती विहार स्थित ऑफिस, घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी। आईटी टीम ने कंपनी से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की जांच शुरू कर दी है।
संभावित वित्तीय अनियमितताओं की जांच
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के वित्तीय लेन-देन और टैक्स संबंधी मामलों में गड़बड़ी की आशंका के चलते यह छापेमारी की गई है। जांच के दौरान अधिकारियों ने महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर आईटी विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों से व्यापारियों, उद्योगपतियों और सेवाप्रदाता कंपनियों पर इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। हालिया छापेमारी को भी इसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है।इस मामले में आगे की जानकारी के लिए इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।