Home छत्तीसगढ़ राजधानी में हवाई फायरिंग करने वाले अज्ञात दो आरोपियों को पुलिस 12...

राजधानी में हवाई फायरिंग करने वाले अज्ञात दो आरोपियों को पुलिस 12 घंटे के भीतर दबोचा

23
0

रायपुर – राजधानी रायपुर में पुलिस के कार्रवाई के बाद भी गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर में पिस्टल से हवाई फायरिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। दरअसल, राजधानी में अज्ञात बदमाशों ने अपने पास रखे पिस्टल से फायरिंग कर दी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

बता दें कि बीते रविवार को रात साढ़े 12 बजे थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गोलाबाजार स्थित मटका लाइन में कुछ असामाजिक तत्वों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मामले में एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम के रूप में की। इस पर टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग पिस्टल जब्त किया गया है।