Home छत्तीसगढ़ मुंबई एयरपोर्ट से तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, इराक भागने की थी तैयारी;...

मुंबई एयरपोर्ट से तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, इराक भागने की थी तैयारी; रायपुर में रह रहे थे

23
0

रायपुर – तीन बांग्लादेशी नागरिकों को रायपुर पुलिस और एटीएस की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज भी मिले हैं। तीनों व्यक्ति रायपुर में अवैध तरीके से रह रहे थे। रायपुर से ही फर्जी दस्तावेज भी बनवाये थे। तीनों आरोपी मुंबई से बगदाद भाग रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माइल 27, शेख अकबर 23 और शेख साजन 22 शामिल हैं। बताया जाता है कि यह तीनों आरोपी रायपुर के टिकरापारा स्थित ताजनगर में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में ही रहेंगे। पुलिस और एटीएस टीम को तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम और एटीएस ने पायाथुनी से इन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से भारतीय पासपोर्ट आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और बगदाद का वीजा जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों जियारत के बहाने बगदाद में रुकने वाले थे।