बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निकाय चुनाव के बीच एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। कंटेनर के अंदर से एक हजार पेटी शराब बरामद किया गया है। इस शराब को गोवा से भूटान के लिए फर्जी परमिट पर भेजा जा रहा था। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतवना की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग, स्टेट और डिविजनल टीम ने एक्शन लिया है। पुलिस ने ड्राइवर और डिलीवरी मैन को भी गिरफ्तार किया है।
मुख्य साजिशकर्ता पंकज सिंह और जय बघेल की तलाश जारी
आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर में पंकज सिंह और जय बघेल के कहने पर भूटान की फर्जी परमिट पर शराब बिलासपुर लाई गई है। आबकारी विभाग दोनों की गंभीरता से तलाश कर रहा है। पंकज सिंह का नाम शराब तस्करी में पहले भी सामने आ चुका है, जबकि जय बघेल आबकारी विभाग में दो-तीन साल पहले सुपरवाइजर के रूप में काम कर चुका है। दोनों ने भूटान के नाम पर फर्जी परमिट बनवाकर गोवा से शराब बिलासपुर मंगाई थी।
जांच में सामने आया कि गाड़ी संदिग्ध थी और परमिट भी फर्जी निकला। साथ ही ब्लैक डॉट शराब की बोतलों में होलोग्राम नहीं पाया गया। फिलहाल, दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पंकज सिंह व जय बघेल की तलाश की जा रही है।
इस अवैध शराब को पकड़ने में नीलम किरण सिंह (सहायक जिला आबकारी अधिकारी राज्य उड़न दस्ता), मुकेश पांडे (बिलासपुर संभाग सहायक जिला आबकारी अधिकारी), डी एन साय जिला आबकारी अधिकारी, विशेषण साव (सहायक जिला आबकारी अधिकारी संभाग स्तरीय उड़न दस्ता रायपुर), योगेश सोनी आबकारी उपनिरीक्षक, धर्मेंद्र शुक्ला, समीर मिश्रा, छवि पटेल, कल्पना राठौर (आबकारी अधिकारी बिलासपुर) एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वार्ड 68 में वोट के बदले नोट बांटने का वीडियो वायरल
इधर, नगरीय निकाय चुनाव में गड़बड़ी की एक और बड़ी घटना सामने आई है। वार्ड नंबर 68 में वोटरों को लुभाने के लिए नकदी बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से दो शख्स आशीष मिश्रा और अमर ज्योति गढ़वाल को 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा और उन्हें कोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
कांग्रेस समर्थकों के मुताबिक, पकड़े दोनों शख्स भाजपा पार्षद प्रत्याशी ममता मिश्रा के परिवार के हैं। आज कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने कोनी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया।
गौरतलब है कि मतदान से ठीक पहले मतदाताओं को प्रलोभन देने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी है कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और निष्पक्ष तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।