Home देश दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी, पार किया बहुमत का...

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी, पार किया बहुमत का आंकड़ा; आप की करारी हार

11
0
 दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा को बहुमत मिल गया है। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है। सीएम आतिशी जीत गई हैं।
मैंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित किया- सिसोदिया
नई  दिल्ली– मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे 12 वर्षों तक उनकी सेवा करने का और बच्चों का भविष्य संवारने का अवसर दिया। अगर शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है, तो राजनीति ही उसका जरिया है। इसलिए मैंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित किया है और आगे भी इसके लिए काम करता रहूँगा।