Home छत्तीसगढ़ 18 फरवरी तक अभी जेल में रहेंगे कवासी लखमा, न्यायिक रिमांड 14...

18 फरवरी तक अभी जेल में रहेंगे कवासी लखमा, न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए फिर बढ़ी

11
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है, जिससे अब वे 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने यह निर्णय सुनाया।

वहीं कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों के बीच लगभग एक घंटे तक बहस हुई। सभी तर्कों को सुनने के बाद, अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जो कल सुनाया जाएगा। लखमा ने ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की कार्यवाही से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। इस प्रकरण में आगे की सुनवाई और फैसले का इंतजार है।

गौरतलब है कि लखमा को 15 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने शराब सिंडिकेट से हर महीने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। इस मामले में ईडी ने कई अधिकारियों और ठेकेदारों को भी गिरफ्तार किया है।

लखमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कब तक जेल में रखेंगे, 2 साल, 10 साल रहेंगे लेकिन जनता की लड़ाई लड़ेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों की आवाज को दबाने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।