मनेंद्रगढ़ – एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक टीवी चैनल के डिबेट में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए और इनके बीच काफी झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टीका टिप्पणी से शुरू हुई झड़प काफी बड़ी बन गई। इस बीच पूर्व भाजपा विधायक और नगर निगम चिरमिरी के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल बीच बचाव करने आए ।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प देखी गई। इसी दौरान डॉक्टर विनय जायसवाल विरोध करते हुए जमीन पर लेट गए। उनका कहना था कि यदि मारपीट करना है तो पहने उनके साथ करें। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ विनय जायसवाल को धक्के मार कर जमीन में गिरा दिया । बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी नगर निगम के डोमनहिल बाजार में चुनावी डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था। जहां आम जनता की समस्याओं को सुनने और भावी जनप्रतिनिधियों की सोच को जानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 विनय जायसवाल और भाजपा के प्रत्याशी राम नरेश राय डिबेट में शामिल थे। डिबेट के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी शिवांश जैन ने एक टिप्पड़ी की जो कि भाजपा को कार्यकर्ता राजू नायक को काफी नागवार गुजरी। इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता में तनातनी का माहौल पैदा हो गया और ये सभी आमने-सामने गए थे, इसी दौरान बीच बचाव करने पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल भी पहुंच गए थे।
हालाकि इस मामले को करीब 15 मिनट बाद शांत करा लिया गया, लेकिन कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि ‘मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल को भा.ज.पा के कार्यकर्ताओं द्वारा डिबेट में धक्का मार कर गिराया गया है। उनका कहना है कि भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है, इसलिए इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है।