Home छत्तीसगढ़ चिरमिरी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पूर्व विधायक को जमीन...

चिरमिरी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पूर्व विधायक को जमीन में पटक कर मारने

17
0

मनेंद्रगढ़ – एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक टीवी चैनल के डिबेट में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए और इनके बीच काफी झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टीका टिप्पणी से शुरू हुई झड़प काफी बड़ी बन गई। इस बीच पूर्व भाजपा विधायक और नगर निगम चिरमिरी के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल बीच बचाव करने आए ।

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प देखी गई। इसी दौरान डॉक्टर विनय जायसवाल विरोध करते हुए जमीन पर लेट गए। उनका कहना था कि यदि मारपीट करना है तो पहने उनके साथ करें। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ विनय जायसवाल को धक्के मार कर जमीन में गिरा दिया । बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है।