Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों...

छत्तीसगढ़ – नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी

11
0

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। माओवादियों ने बुड़गीचेरू ग्राम में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हालांकि नक्सलियों ने ऐसा क्यों किया इसकी सूचना अभी नहीं मिल पाई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरू गांव की है। 3 फरवरी की रात में नक्सलियों ने कारम राजू पिता बारे 32 वर्ष व मुन्ना पिता सुकड़ा 27 वर्ष की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

दोनों का शव गांव में ही मिला। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद थाना तर्रेम पुलिस मौके पर पहुंची है।

मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि नक्सलियों ने हत्या को क्यों अंजाम दिया है। इसके पीछे का करण क्या था। तर्रेम पुलिस मामले की जांच कर रही है।