Home देश अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता बेहद शर्मनाक, बहुजन विरोधी...

अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता बेहद शर्मनाक, बहुजन विरोधी है बीजेपी सरकार- राहुल गांधी

7
0
राहुल गांधी ने कहा कि तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवार को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?

नई दिल्ली – अयोध्या में तीन दिन से लापता एक दलित लड़की का शव खेत में मिलने पर लोकसभा नें नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बहुजन विरोधी बीजेपी राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?

राहुल गांधी ने कहा कि बहुजन विरोधी बीजेपी राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें। देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है।

बता दें कि अयोध्या में तीन दिन से लापता एक दलित लड़की का शव आज एक खेत में मिला। अयोध्या एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि 31 जनवरी को दर्शन नगर चौकी में एक सूचना मिली थी, जहां एक लड़की द्वारा बताया गया था कि 30 जनवरी की रात वह अपनी बहन के साथ सोई थी और जब वह उठी तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी। सूचना पाते ही पुलिस ने केस दर्ज किया और लड़की की खोज के लिए दो टीमों का गठन किया। सुबह जानकारी मिली कि लड़की का शव एक खेत में मिला है। सभी सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।