छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी के नाम पर लगातार अटकलें लगी हुई हैं. अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अशोक जुनेजा के बाद ये पद कौन संभालेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है
रायपुर – छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा का कार्यकाल आज यानि 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। यदि उन्हें और एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार दिया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में लगातार लाल आतंक के छक्के छुड़ाने वाले पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनके बाद ये गद्दी कौन संभालेगा इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, इस दौड़ में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं. इन नामों को लेकर लगातार सस्पेंस बरकरार है. वहीं यह भी माना जा रहा था कि शायद अशोक जुनेजा को ही और सेवा देने का मौका मिल जाएगा. मगर, उन्हें पहले ही दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है. इसलिए इस बार ऐसा होने की कम उम्मीद है. इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है. आइए जानते हैं आखिर जुनेजा के बाद कौन बनेगा प्रभारी डीजीपी और डीजीपी पद के लिए कौन से हैं चर्चित नाम….
इन्हें सौंपा जाएगा कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार
बताया जा रहा है कि अगर अशोक जुनेजा को इस बार एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम कार्यवाहक डीजीपी बन सकते हैं.
तीन नामों पर अटकलें
राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भेजा है. ये आईपीएस अधिकारी पवन देव अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता हैं. इनमें से अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.