Home देश राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर

राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर

13
0

पटना – कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक महीने से भी कम समय में बिहार के अपने दूसरे दौरे पर बुधवार को पटना आ रहे हैं। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ंिसह ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर लिखा, ‘‘नेता विपक्ष माननीय राहुल गांधी जी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे।‘‘

गांधी पिछली बार 18 जनवरी को पटना आए थे और यहां उन्होंने एक ‘‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’’ को संबोधित किया था और बाद में बीपीसीसी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी।
हाल ही में अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले उम्मीदवारों से मिलने के साथ ही अपने पुराने सहयोगी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की थी।