रायपुर – छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ी अभिनेता और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का गरियाबंद में निधन हो गया. महज 42 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ी अभिनेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया ।
निधन पर बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है. आज राजधानी रायपुर के मारवाड़ी श्मशाम घाट में दोपहर के समय उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी. बीजेपी नेता राजेश अवस्थी के निधन से आज घोषित होने वाले घोषणा पत्र को बीजेपी ने स्थगित कर दिया है.
बता दें कि दिल का दौड़ा पड़ने से छालीवुड के जाने माने कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का रविवार देर रात 11 बजे गरियाबंद में निधन हो गया. छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार राजेश अवस्थी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है.
भाजापा का घोषणा पत्र स्थगित
भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से 12:00 बजे होने जा रहा भाजपा का घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब घोषणा पत्र शाम 4 बजे साधारण तरीके से बीजेपी जारी करेगी. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, लेकिन भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से इसे रद्द किया गया है.