Home छत्तीसगढ़ कई स्थानों पर एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण जिला पंचायत...

कई स्थानों पर एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण जिला पंचायत के लिए कांग्रेस द्वारा नहीं किया जाए अधिकृत सूची जारी

18
0

कांग्रेस द्वारा किसी एक को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के बाद संगठन में विवाद की स्थिति निर्मित होने की संभावना जिससे कांग्रेस को चुनाव उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

गरियाबंद – नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद जगह -जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे भारी नाराजगी और गुस्सा देखने को मिल रही है और तो और बड़ी संख्या में कांग्रेस के निष्ठावान तथा वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने जहां एक ओर पार्टी इस्तीफा दे दिया वहीं दूसरी ओर कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जमकर चुनौती दे रहे हैं जिससे कांग्रेस के प्रत्याशियों को कई जगह भारी नुकसान पहुंचाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, वही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन का 03 फरवरी 2025 को अंतिम दिन है और अब तक कांग्रेस द्वारा गरियाबंद जिला पंचायत सदस्यों के लिए अधिकृत सूची जारी नहीं किया गया ,जिसके पिछे मुख्य बात सामने निकल कर यहां आ रही है गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर कांग्रेस के अनेक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है तथा कई प्रभावशाली कांग्रेस की ही प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं,अब ऐसे में यदि किसी एक को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो फिर कांग्रेस पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठने की संभावना है और इससे चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता है इसलिए गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस गरियाबंद , छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर एवं देवभोग संगठन प्रमुखों द्वारा किसी को भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं करने का निवेदन किए जाने की बात सामने आई है,

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कार्यालय गरियबाद में 01 फरवरी दिन शनिवार को कांग्रेस जिला स्तरीय पंचायत चुनाव समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया था इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, कांग्रेस प्रशासनिक महामंत्री ओंकार ठाकुर एवं गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे और उनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से यहां निर्णय लिया गया है कि जिला पंचायत गरियाबंद में क्षेत्र क्रमांक -01 से लेकर 11 तक कोई भी कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा साथ प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कांग्रेस को भेजे जाने की जानकारी मिली है, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने चर्चा में बताया सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अधिकृत सूची जारी करने पर आपत्ति जाहिर किया है क्योंकि कई स्थानों पर कांग्रेस की ही दो-दो तीन-तीन दावेदार चुनाव मैदान में है जिससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है और संगठन में दरार आ सकती है इसलिए जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिला पंचायत गरियाबंद कांग्रेस द्वारा अधिकृत सूची जारी नहीं किया जाएगा और इसकी सूचना प्रदेश स्तर में भेज दिया गया है,

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने बताया

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक धुव ने चर्चा में गरियाबंद जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला समन्वय समिति की बैठक शनिवार को आयोजित किया गया था बैठक में जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों द्वारा कहां गया है कि किसी को भी जिला पंचायत सदस्य के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित न किया जाए इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश स्तर पर भेजा गया है, उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीतकर आ रहे हैं,

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा जिला पंचायत सदस्यों की अधिकृत सूची जारी नहीं किया जाए कांग्रेस प्रत्याशियो की जीत सुनिश्चित

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष हफीज खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर अध्यक्ष रूपेश साहू एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग का अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी ने चर्चा में बताया जिला समन्वय समिति की बैठक में हम सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताते हुए मांग किया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस द्वारा किसी को भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित न किया जाए क्योंकि अधिकांश स्थानों पर एक से ज्यादा कांग्रेस के ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में नामांकन दाखिल कर चुके हैं यदि किसी एक को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो ऐसे में कांग्रेस संगठन में विवाद की स्थिति निर्मित होगी और इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ेगा ,

गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा जिले में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत बड़ी संख्या में होगी और सर्वसम्मति से जिला स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसी को भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा,

संगठन के विरोध के बावजूद कई लोग अधिकृत सूची जारी कराने प्रदेश स्तर तक लगा रहे दौड़

गरियाबंद जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि किसी को भी कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा इसके बावजूद भी देखने को मिल रहा है कई लोग अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने र रायपुर तक दौड़ लगा रहे हैं अब देखना यहां है की प्रदेश संगठन ब्लॉक और जिला संगठन पदाधिकारीयों के बातों को तवज्जो देते हैं या फिर ऊपर से किसी को भी प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा और ऐसे में यदि कांग्रेस को नुकसान पहुंचती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा,