Home छत्तीसगढ़ मोदी सरकार सभी के सपनों को पूरा करने वाला आम जनता का...

मोदी सरकार सभी के सपनों को पूरा करने वाला आम जनता का बजट पेश किया है – योगेश शर्मा

44
0

गरियाबंद – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट को लेकर भाजपा गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। कर्मचारियों के लिए 12 लाख 75 हजार रुपए तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक सामान को सस्ता करने का भी प्रावधान किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि यह बजट विशेष रूप से मध्यम वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने वाला है।

साथ ही, गरीब वर्ग को पर्याप्त आर्थिक सहायता और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की योजना है। इस बजट के माध्यम से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व विकास और उन्नति के नव सोपान भारत विश्व पटल पर स्थापित करने की क्षमता प्राप्त करेगा। उन्होंने इस जन कल्याणकारी बजट के लिए सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।