Home छत्तीसगढ़ कार जीतने का झांसा – बुजुर्ग को शातिर ठगों ने 96 हजार...

कार जीतने का झांसा – बुजुर्ग को शातिर ठगों ने 96 हजार रुपए का लगाया चूना

12
0

भिलाईनगर – सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग को शातिर ठगों ने 96 हजार रुपए का चूना लगाया। बजुर्ग को लक्की ड्रा में कार जीतने का झांसा दिया गया। रजिस्ट्रेशन व अन्य खर्च के नाम पर अलग अलग किश्तों में 96 हजार से ज्यादा की रकम अपने खातों में ट्रांसफर कराए। 96 हजार जाने के बाद बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ और इसके बाद बुजुर्ग ने और रुपए भेजने की जगह थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में सुपेला पुलिस ने अज्ञात के मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318(4)–BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगी यह घटना ब्लाक 49 प्लाट-4 नेहरू नगर वेस्ट केएम गिरधर ( 77) के साथ हुई। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में केएम गिरधर ने बताया कि 15 जनवरी 2025 की शाम लगभग 5 बजे मोबाइल नंबर 8016564640 से उनके मोबाइल पर काल आया। कॉलर ने बोला की आपने आयुर्वेद से 4090 रुपए की दवाई खरीदी थी। इसकी लक्की ड्रा में आपने टाटा कार जीता है। कॉलर ने कार की कीमत 6 लाख 90,000 रुपए बताई। कॉलर दिल्ली से कॉल करना बताया और यह भी पूछा की कार चाहिए या कैश। इस पर केएम गिरधर ने कॉलर को कहा कि वह भिलाई में रहता है इसलिए उसे नगदी दे दिया जाए। इसके बाद कॉलर ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पहले 6900 रुपए मांगे।

बुजुर्ग ने यह रुपए यूपीआई से भेज दिए। इसके बाद अलग अलग किश्तों में कॉलर ने क्रमश: 27600 रुपए, 43056 रुपए और 18500 रुपए जमा कराए। इतना होने के बाद बुजुर्ग से और रुपए भेजने की डिमांड की गई तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस मामले में सुपेला पुलिस जांच कर रही है।