Home छत्तीसगढ़ IG अमरेश कुमार मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली ..

IG अमरेश कुमार मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली ..

18
0

रायपुर – शुक्रवार को आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने दो अहम बैठकें आयोजित कीं। पहली बैठक राजधानी जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई, जिसमें शहर की कानून-व्यवस्था और चुनौतियों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

दूसरी बैठक में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान आगामी नगरीय और ग्रामीण निकाय चुनाव, लंबित अपराध, एनडीपीएस एक्ट के मामलों, साइबर अपराध, और यातायात व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की बैठक

आगामी नगरीय और ग्रामीण निकाय चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, शस्त्र जमा कराने, अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उपाय अपनाने पर बल दिया गया। प्रत्येक वार्ड और पंचायत के लिए डोजियर तैयार करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए।

लंबित मामलों और साइबर अपराध पर समीक्षा

बैठक में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध, गुमशुदा नाबालिगों, एनडीपीएस, और साइबर अपराध की समीक्षा की गई। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। एनडीपीएस मामलों में वित्तीय जांच तेज करने, जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने, अपराध से अर्जित संपत्तियों की कुर्की कराने, और आदतन अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई तेज करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता की विवेचना के लिए प्रशिक्षित करने हेतु जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

यातायात सुधार और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार वाहनों, अवैध पार्किंग, और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।

नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा बलों की सतर्कता

धमतरी और गरियाबंद जिलों में नक्सल उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाने और नक्सलियों को आर्थिक मदद या सामग्री सप्लाई करने वालों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। आईजी अमरेश कुमार मिश्रा की इन बैठकों में कानून-व्यवस्था, चुनावी तैयारियों, और अपराध नियंत्रण से जुड़े पहलुओं पर गहन चर्चा हुई। सभी विभागों को जिम्मेदारी और तत्परता से निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया गया।