प्रयागराज – आज महाकुंभ का 13 वां दिन है और दस करोड़ लोग अब तक स्नान कर चुके हैं. शाम 4 बजे तक 53 लाख लोगों ने स्नान किया. महाकुंभ 2025 में बुधवार को 48.74 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई,. 10 लाख कल्पवासी और 38.74 लाख भक्त भक्ति में एकजुट हुए. सनातन बोर्ड को लेकर आज महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता होगी. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के साथ कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने निरंजनी अखाड़े में प्रेस कान्फ्रेंस
प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार को शाम 6 बजे तक 35.99 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं कुंभ मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक संगम की रेती पर कल्पवास करने वालों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है. वहीं महाकुंभ में अभी तक आने वाले कुल सैलानियों और श्रद्धालुओं की बात करें तो यह संख्या 10 करोड़ हो चुकी है. बीते रोज यानी 22 जनवरी को 45.99 श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया.देखिये महाकुंभ में कलाग्राम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की ये सुंदर तस्वीर.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हजारों रोडवेज बसें गरीबों को महाकुंभ मेला तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति में लाखों यात्रियों को रोडवेज बस सेवा का लाभ मिला है. दोनों स्नान पर्वों में 6 हजार से ज्यादा रोडवेज बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया है. मौनी अमावस्या के लिए भी ऐसी व्यवस्था की गई है.
प्रयागराज- महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना के बाद अग्निशमन विभाग ने छोटे गैरकानूनी गैस सिलेंडरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पिछले दो दिनों में मेला क्षेत्र से ऐसे 250 से अधिक गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया है. कुंभ मेला में छोटे गैस सिलेंडर में लीकेज से अग्निकांड रोकने को ये अभियान छेड़ा गया है. इन सिलेंडरों को नष्ट करके ‘सुरक्षा अमृत कलश’ बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची. यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मोरारी बापू जी की श्रीरामचरित मानस कथा को सुनने के लिए पहुंची. इसके बाद राज्यपाल ने बालिकाओं के सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया. उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की. साथ ही, दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक करने का आह्वान किया
गुरुवार की शाम सेक्टर-7 में ड्रोन शो का रिहर्सल किया गया. शो में ड्रोन एक साथ आकाश में आकर्षक आकृतियां बनाएंगे. रोशनी और संगीत का यह नजारा करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि महाकुंभ में बड़े स्तर की तैयारी का दावा कर सरकार झूठ फैला रही है. प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला को एक इवेंट बना दिया है.सरकार ने महाकुंभ की परंपराओ को बदल दिया है.कुंभ मेला में गुजरात की कंपनियों को ठेका देकर भ्रष्टाचार किया गया है. महा कुंभ को राजनीतिक इवेंट बनाकर कैबिनेट बैठक की गई.
महाकुंभ में 27 जनवरी को होगी धर्म संसद देश भर के साधु संत धर्म संसद में होंगे शामिल. सनातन बोर्ड गठन का प्रस्ताव पास करेंगे संत. वक्फ बोर्ड की 80 फ़ीसदी संपत्ति सनातन बोर्ड के अधीन किए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।