रायपुर – आगामी निगम-पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस के भीतर भितरघात के आरोपों ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं। रायपुर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी के अंदर भितरघात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भितरघात का आरोप
नवीन चंद्राकर ने पत्र में लिखा है कि 2019 में सदर बाजार वार्ड से उनकी पत्नी दीपा चंद्राकर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पार्टी के ही नेता मनोज कंदोई ने भितरघात किया। चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कंदोई ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मिलकर अपनी बहू को भाजपा की टिकट दिलवाई और कांग्रेस प्रत्याशी को हराने की साजिश रची।
मनोज कंदोई और सतीश जैन को टिकट न देने की मांग
चंद्राकर ने पीसीसी अध्यक्ष से आग्रह किया है कि मनोज कंदोई और सतीश जैन को इस बार कांग्रेस का टिकट न दिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन दोनों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिया जाता है, तो उसे जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनकी होगी।
भाजपा से सांठगांठ का आरोप
पत्र में चंद्राकर ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस नेता पर्दे के पीछे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने इन नेताओं पर हर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।
कांग्रेस में खलबली
नवीन चंद्राकर का यह पत्र सामने आने के बाद कांग्रेस के भीतर हलचल मच गई है। पार्टी में गुटबाजी और भितरघात के आरोपों ने शीर्ष नेतृत्व के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।
पार्टी नेतृत्व के लिए मुश्किल चुनौती
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस नेतृत्व के सामने अब यह तय करना होगा कि आगामी चुनावों में भितरघात के इन आरोपों का समाधान कैसे किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एकता बनाए रखना और भाजपा के खिलाफ मजबूत चुनावी रणनीति बनाना पार्टी के लिए अहम चुनौती है।
चुनाव से पहले सख्ती जरूरी
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के विवादों को सुलझाए बिना पार्टी को आगामी चुनावों में नुकसान हो सकता है। दीपक बैज को इन आरोपों की जांच कर कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि पार्टी के भीतर अनुशासन और एकजुटता बनी रहे।