रायपुर – प्रयागराज के महाकुंभ डुबकी लगाना आसान नहीं है। रायपुर से संचालित होने वाली एकमात्र नियमित फ्लाइट सप्ताहभर फुल हो चुकी है। उस रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेनों में लंबी वेटिंग है और बसों का किराया भी दोगुना हो चुका है। प्रयागराज जाना ही नहीं, वापसी के लिए भी श्रद्धालुओं को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही है और छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ों की संख्या में गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं। इसका सीधा असर उस ओरचलने वाली ट्रेनों, बसों और एकमात्र फ्लाइट पर हुआ है।
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए फ्लाइट का संचालन होता है। कुंभ मेला शुरू होने के बाद से ही सात से आठ हजार रुपए में मिलने वाला टिकट 17 से 19 हजार तक पहुंच गया था। व्यास ट्रेवल्स के संचालक हरेन्द्र व्यास ने बताया कि 27 जनवरी तक फ्लाइट पूरी तरह फुल हो चुकी है, इसके बाद किराया 19 से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह संचालित होने वाली ट्रेन कुंभ स्पेशल और अन्य नियमित ट्रेनों में वेटिंग सौ के पार जा चुकी है, जिससे कन्फर्म होने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। रायपुर से प्रयागराज के बीच बस का सफर एक हजार में पूरा होता है, जो कुंभ की वजह से दो से ढाई हजार तक पहुंच चुका है।
12 फरवरी के बाद टिकट
प्रयागराज के बीच आवाजाही करने वाली फ्लाइट में 12 फरवरी के बाद ही नियमित रूप से 20 हजार से दाम में टिकट मिल रहा है। इसके पूर्व इस शहर का एयर टिकट 28 जनवरी, 3 और 5 फरवरी को मिलने की संभावना है। विमान में वापसी का सफर भी 20 से 26 हजार रुपए तक खर्च करने में ही पूरा हो रहा है। प्रयागराज जाने बड़ी संख्या में यात्री व्हाया फ्लाइट का भी उपयोग कर रहे हैं।
रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए रायपुर के साथ दुर्ग सहित अन्य शहरों से बसों का संचालन किया जाता है। फ्लाइट की यात्रा के लिए सक्षम नहीं होने और ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ की गुंजाइश नहीं होने वाले बसों में सफर कर रहे हैं। यात्री बढ़ने की वजह से बसों का किराया भी 15 से 2500 तक हो चुका है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर ने बताया कि यात्रियों की संख्या सामान्य से अधिक है। प्रयागराज जाने के लिए रायपुर से रोजाना दो से तीन ट्रेन का संचालन होता है। इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जा रहा है। सारनाथ में तो नो रूम वाली स्थिति बन चुकी है, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची डेढ़ सौ के पार हो चुकी है। सप्ताहिक रूप से चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो चुका है। इन ट्रेनों में यात्रा भी महाशिवरात्रि के बाद सामान्य होने की उम्मीद है।