रायपुर – सीएम विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में सभी साथ देंगे। महिलाएं भी साथ देंगी। हमारे किसान अन्नदाता भी साथ देंगे। क्योंकि सभी वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
चाहे वह केंद्र की भारत सरकार हो या छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायती राज चुनाव में सभी वर्गों का साथ मिलेगा।