कहते हैं किसी इंसान की लॉटरी बड़ी ही किस्मत से लगती है और जब वो उस रकम को पाता है तो उसके व्यवहार में अचानक से बदलाव देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिला. जहां एक बंदा 80 करोड़ की लॉटरी जीत गया, लेकिन बावजूद इसके वो अगले शहर की नाली साफ करने पहुंचा
ब्रिटेन/कार्लिस्ले – कहते हैं किस्मत कभी-कभी किसी का साथ देती है और जब ये साथ देती है तो इंसान नेचर पूरी तरीके से बदल जाता है. इसके कई उदाहरण आपने देखें होंगे, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपने काम को उसी ईमानदारी के साथ करते हैं. इसी तरह की एक कहानी इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक बंदे की किस्मत ने उसका ऐसा साथ दिया कि उसे 80 करोड़ की लॉटरी लग गई…हालांकि इसके बाद फिर कुछ ऐसा हुआ कि वो अगले दिन शहर के नाले साफ करने पहुंचा!
सपने जैसी है ये लॉटरी?
इनके केस में हैरानी की बात तो ये है कि इतनी रकम जीतने के बाद जहां आदमी खुशी-खुशी इन पैसों को खर्च करने के बारे में सोचता है तो वहीं ये इन पैसों की ओर ध्यान दिए बगैर अपने काम के प्रति संपर्ण दिखाया. अगले ही दिन वह वापस अपनी नौकरी पर लौट गए और ठंड में नालियां साफ करते नजर आए. इस जीत के बाद जेम्स ने बताया कि मुझे जब इस बात की खबर लगी तो मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर बैठा था और उसी समय मुझे जैकपॉट वालों की कॉल आई जो मेरे लिए एक सपने जैसा था.