छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. कुल्हाड़ी घाट में 24 घंटे तक जवानों ने नक्सलियों को घेरकर रखा. गोलीबारी में 14 नक्सली ढेर हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. गरियाबंद जिले के भालू डिग्गी जंगल में मुठभेड़ हुई है करीब 24 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है. ये मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में हुई है.
सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
नक्सलियों का बचाव हुआ असंभव
भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर चल रही इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की संयुक्त सुरक्षा टीमों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया. कल सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में लगातार गोलियों की गूंज सुनाई देती रही. सर्चिंग के दौरान कल सोमवार को महिला और पुरुष नक्सली के दो शव मिले थे. इसके बाद रातभर चली मुठभेड़ में 10 और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. सूत्रों के अनुसार, इनमें कई महिला नक्सली भी शामिल हो सकती है
कोबरा जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट
इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया. पिछले कई सालों के दौरान यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियानों में मील का पत्थर साबित हो सकती है. कुल्हाड़ी घाट जैसे नक्सली गढ़ में यह सफलता सुरक्षाबलों की मजबूत रणनीति का संकेत देती है. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सर्चिंग अभियान अभी जारी है. संभावना है कि और शव और हथियार बरामद हो सकते हैं.