Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव – परिणाम अलग-अलग तारीखों पर घोषित करने...

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव – परिणाम अलग-अलग तारीखों पर घोषित करने का विरोध, कांग्रेस ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

15
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार नगरीय निकायों के परिणाम 15 फरवरी को और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान अलग-अलग तीन चरणों में किया जाएगा इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आपत्ति जताई है। दीपक बैज ने कहा है कि इसे लेकर हम निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेंगे और आवश्यकता हुई तो विशेषज्ञों से राय लेकर कोर्ट भी जाएंगे।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा की चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हमारी तैयारी लगातार चल रही है। इस दौरान दीपक बैज ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आचार संहिता एक साथ लगते हैं नामांकन भी एक साथ करते हैं परिणाम अलग-अलग दिन क्यों घोषित किए जाएंगे? उन्होंने अलग-अलग तरीकों से परिणाम घोषित करने पर आपत्ति जताई है।

दीपक भाई ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम पंचायत चुनाव के पहले घोषित करने से चुनाव प्रभावित होगा यह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तो नहीं किया जा रहा? दीपावली ने कहा चुनाव आयोग राज्य निर्वाचन आयोग से यह मांग है कि सभी चुनाव के परिणाम एक साथ घोषित करें सारे चुनाव खत्म होने के बाद 24 फरवरी को एक साथ परिणाम घोषित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस संबंध में चिट्ठी लिखेंगे और विशेषज्ञों से राय लेकर कोर्ट भी जाएंगे। बहरहाल आज ही चुनाव की तारीख है घोषित होने के बाद राजनीतिक गलियारे में गर्माहट शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस की मांग पर निर्वाचन आयोग किस तरह से फैसला लेता है।