प्रयागराज – महाकुंभ का मंगलवार को 9वां दिन है। बिजनेसमैन गौतम अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ महाकुंभ पहुंचे। वह यहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने बड़े हनुमान की पूजा की, फिर संगम की आरती की।
इसके बाद अडाणी इस्कॉन की रसोई में गए और वहां भंडारे का भोजन बनाया। फिर लोगों को खाना परोसा और खुद भी भंडारे में भोजन किया।
अभिनेता अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि इस समारोह में आया हूं। जिस तरह से यहां आयोजन हुआ है, एक सुरक्षित वातावरण है। इसका श्रेय प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। मैं सबके लिए प्रार्थना करूंगा।
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आज पत्नी और मंत्री नंदी के साथ संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा कि योगीजी ने बहुत बढ़िया व्यवस्था की है।
आज अभी तक 27.41 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस तरह 9 दिन में 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 फरवरी को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ आएंगी।
अभिनेता अनुपम खेर ने महाकुंभ पर कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस समारोह में आया हूं। जिस तरह से यहां आयोजन हुआ है, एक सुरक्षित वातावरण है। इसका श्रेय प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। मैं सबके लिए प्रार्थना करूंगा।
महाकुंभ में राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, “मैंने तीन दिन का व्रत लिया था, कल भी पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल भी करूंगी। मेरे नाना, नानी, दादा, कोई भी नहीं आ पाए। इसलिए मुझे उनके नाम पर तर्पण करना पड़ रहा है। मुझे बहुत खुशी है… सीएम योगी जी के नेतृत्व में सभी लोगों ने यहां इतना अच्छा काम किया है। मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करती हूं।
गौतम अडाणी ने कहा- महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है। यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से पीएम मोदी और योगी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां जो प्रबंधन है-वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।
महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में हार्ट अटैक के 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की डॉक्टर अब तक जान बचा चुके हैं। अब तक एक लाख से अधिक लोगों का इलाज किया गया। ICU में 183 मरीज ठीक हुए। वहीं, 580 का माइनर ऑपरेशन किया गया। एक लाख 998 लोगों ने OPD में दिखाया और 1 लाख 70 हजार 727 ब्लड टेस्ट भी किए गए।