कोबरा बटालियन का एक जवान घायल मैनपुर पहुंचा हेलीकॉप्टर इलाज के लिए रायपुर पहुंचाया गया
शेख हसन गरियाबंद – छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा मैनपुर क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच आज मुठभेड़ में नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगा है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है साथ ही तलाशी के दौरान सुरक्षा बलो ने 2 माओवादियों के शव के साथ एसएलआर हथियार भी बरामद किया है साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ में एक कोबरा बटालियन का जवान घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर के जरिए इलाज के लिए मैनपुर से रायपुर पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह 8.30 बजे से सुरक्षा बलों ने गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के दुरस्त वनांचल कुल्हाड़ीघाट के जंगल में माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की 10 टीमें शामिल हैं, जिनमें 3 एसओजी, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस (इ.30), और 5 सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं।
सर्चिंग में मिली महत्वपूर्ण जानकारी
सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान 2 नक्सलियों के शव बरामद किए और एक एसएलआर हथियार भी जब्त किया। इसके अलावा, तलाशी अभियान अभी भी जारी है, जिसमें अन्य हथियार और नक्सलियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बड़ी संख्या में नक्सली कुल्हाड़ीघाट पहाड़ी क्षेत्र के भालुडिग्गी इलाके में होने की जानकारी के बाद पुलिस बल द्वारा सर्चिंग में निकले थे पुलिस के जवानो को देखकर नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया जिसके जोरदार तरीके से जवाब देते हुए पुलिस बल ने दो माओवादियों को मौके पर ढेर कर दिया।