Home छत्तीसगढ़ 20 जनवरी से आचार संहिता…3 चरण में पंचायत और एक चरण में...

20 जनवरी से आचार संहिता…3 चरण में पंचायत और एक चरण में निकाय चुनाव…

94
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को प्रदेश में लोकल बॉडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। यानी आचार संहिता लागू हो सकती है, क्योंकि, 18 जनवरी तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होना है। वहीं, अगले ही दिन 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है

दरअसल सरकार से लेकर आयोग तक जल्द से जल्द चुनाव संपन्न कराना चाहती है, लिहाजा पूरी संभावना है कि 20 जनवरी को आचार संहिता लागू हो जाए। इससे पहले, चुनाव की अंतिम तैयारी की समीक्षा को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।

राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश की मुख्य सचिव, डीजीपी समेत एडीजी इंटिलेजेंस, आबकारी, शिक्षा, परिवहन, नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी और आईजी भी विडियो कांफ्रेस के जरिए इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े। बैठक में लोकल बॉडी चुनाव की तैयारियों को लेकर फाइनल समीक्षा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा जोर मतदाता सूची को अपडेट कर कल तक प्रकाशन कर लेने पर दिया गया। चुनाव को लेकर इस बार एक बड़ी चुनौती सुरक्षा को लेकर है, क्योंकि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने हैं।

सूत्र बताते हैं कि बैठक में पुलिस की ओर से चार चरणों में चुनाव संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। तीन चरणों में पचायत चुनाव पूरा होंगे और एक चरण में नगरीय निकायों के चुनाव पूरा होंगे। माना जा रहा है कि 28 फरवरी से पहले सारे चुनाव करा लिए जाएंगे। बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी कहा 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने हैं,आयोग की पूरी कोशिश है कि चुनाव से एग्जाम प्रभावित न हो।