बीजापुर – प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने जिला मुख्यालय में पूर्व मंत्री व बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
इस दौरान एक सवाल के जवाब में बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने वाले विपक्ष के नेताओं को भाजपा की मोदी सरकार देश के संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए निराधार आरोप लगाकर लगातार जेल में डालने का काम कर रही है। पूर्व मंत्री व बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता पर ईडी की कार्रवाई इनमें से एक एक है, जिसकी हम निंदा करते हैं।
पुतला दहन करने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग, जिला पंचायत सदस्या सरिता चापा, जिला पंचायत सदस्या पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, अनीता तेलम, निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, सोनू पोटाम, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुखदेव नाग, पार्षद प्रवीण डोंगरे, पार्षद कविता यादव, पार्षद साहिल तिग्गा, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज अवलम, कामेश मोरला, एजाज सिद्दीकी, महेश बेलसरिया, पुरुषोत्तम सल्लूर, विनोद तालुकदार, के. जी. सत्यम, लक्ष्मण कड़ती, बलराम कोरसा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।