भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन के साथ सूची को फाइनल टच देंगे.लंबे समय से जिलों और विभागों में जमे हुए अफसर होंगे तबादला सूची में प्रभावित, प्रमोट हुए सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारियो के नाम भी शामिल होंगे सूची में.
मुख्य सचिव अनुराग जैन के कार्यकाल की पहली एडमिनिस्ट्रेटिव सर्जरी होगी.मलमास के कारण अटकी IAS अफसरों की बहुप्रतीक्षित सूची मकर संक्रांति के बाद आज शाम रात जारी हो सकती हैं जंबो सूची.