रायपुर – छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अरेस्ट कर लिया है। कवासी लखमा को बुधवार शाम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। कवासी लखमा से ईडी ने तीसरी बार पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं। लखमा, कांग्रेस की सरकार में आबकारी मंत्री थे। इस दौरान घोटाला सामने आया था उस समय लखमा ही राज्य का आबकारी मंत्रालय संभाल रहे थे।
क्या कहा ईडी के वकील ने?
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया- शराब घोटाले में जो जांच चल रही है। उसमें अरविंद सिंह ने अपने बयान में बताया था कि शराब कार्टल से 50 लाख रुपये महीने का पेमेंट कवासी लखमा को किया जाता था। वहीं, अरुणपति त्रिपाठी ने अपनी गवाही में बताया था कि पांच लाख रुपये के अलावा हर महीने मंत्री को डेढ़ करोड़ रुपये और दिया जाता था। इस तरह से हर महीने मंत्री को शराब कार्टल से 2 करोड़ रुपये मिलते थे।
उन्होंने कहा कि करीब 36 महीने तक यह घोटाला चला इस हिसाब से मंत्री को 72 करोड़ रुपये मिले हैं। जांच में पता चला है कि एक्साइज विभाग में अफसर इकबाल खान और जैन देवांगन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पैसे की व्यवस्था करके पैसे कवासी लखमा को भेजते थे। सुकमा में इन बैग को कन्हैयालाल कुर्रे कलेक्ट करते थे। जगन्नाथ साहू और इनके बेटे हरीश लखमा के यहां जब सर्चिंग की गई डिजिटल सबूत मिले थे। इस डिजिटल साक्ष्य की जब जांज हुई तो सामने आया कि इस पैसे का उपयोग बेटे का घर बनाने और सुकमा में कांग्रेस भवन बनवाने में किया गया है।
जांच में नहीं किया सहयोग
वकील ने बताया कि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। इसके साथ ही जो साक्ष्य हैं उन्हें नष्ट करने की कोशिश हो सकती है। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हमने कोर्ट से 14 दिनों के न्यायिक हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने 7 दिनों की रिमांड दी है। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।
भूपेश बघेल ने बोला हमला
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा- पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।
सीएम ने कहा- जो दोषी होगा कार्रवाई होगी
वहीं, कवासी लखमा की गिरफ्तारी में सीएम साय की भी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बिलासपुर में सीएम साय ने कहा- ईडी द्वारा शराब घोटाले की जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी।