Home विदेश भूकंप के झटकों से दहला जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

भूकंप के झटकों से दहला जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

11
0

जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यह जानकारी EMSC ने दी…

टोक्यो – जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यह जानकारी EMSC ने दी। (  यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर (23 मील) थी। भूकंप ने क्षेत्र में दहशत फैलाई, हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।