Home देश तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, लड्डू वितरण केंद्र के पास लगी आग,...

तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, लड्डू वितरण केंद्र के पास लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

13
0

तिरुपति. तिरुमाला के प्रसिद्ध तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को एक बार फिर हादसा हो गया. लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह घटना उस समय हुई जब काउंटर पर भारी भीड़ मौजूद थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी रहीं.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मंदिर में 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव चल रहा है और देश भर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. यह चिंताजनक घटना 8 जनवरी को मंदिर में हुई भगदड़ के बाद हुई है, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी और 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे. वह भगदड़ बैरागी पट्टेदा के पास हुई थी, जहाँ श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे. उस दुखद घटना के बाद से ही मंदिर प्रशासन हाई अलर्ट पर था और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. इसके बावजूद, लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लगने की इस नई घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से श्रद्धालुओं में चिंता और भय का माहौल है.