केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप पर झुग्गी वालों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया था. जवाब में अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती झुग्गी कैंप पहुंचे और BJP पर पलटवार किया.
नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी तकरार चरम पर पहुंच गया है. इस बीच रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गी बस्ती पहुंचे. वहां पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं चैलेंज देता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो 10 साल में झुग्गी तुड़वाने के जितने भी कोर्ट में केस चल रहे उस केस को 24 घंटे में वापस ले लेंगे.”
झुग्गीवाले हैं तो केजरीवाल है, झुग्गीवाले नहीं हैं तो केजरीवाल कुछ नहीं💯
“अमित शाह जी, पिछले दस साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा है, सबको उन्हीं की जमीनों पर बसा दो। अगर BJP ऐसा कर दे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा।
झुग्गीवालों से मेरा चुनावी नहीं, पारिवारिक रिश्ता है।… pic.twitter.com/ekftZGj7tU
अरंविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं, एफिडेविट देकर कि कह रहा हूं, जहां पर झुग्गी तोड़े हैं, वहां पर झुग्गी बनाएंगे. अगर BJP वाले झुग्गी वालों को मकान बनाकर दे रहे हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. ऐसा नहीं किया तो मैं चुनाव लड़ूंगा और ढाल बनकर इनकी झुग्गियों को टूटने से रोकूंगा.”
‘एलजी ने बदल दिए लैंड यूज’
अपने अरोपों के पक्ष में तर्क देते हुए आप प्रमुख ने कहा कि आज जिस झुग्गी को दिखाने हम आए हैं, उस जमीन को इन्होंने रेलवे को टेंडर कर दिए हैं. 27 दिसंबर को एलजी विनय सक्सेना ने इस जगह का लैंड यूज बदल दिया है. 8 फरवरी को जैसे चुनाव खत्म होगा, ये लोग झुग्गी तोड़ देंगे. बीजेपी वालों ने 2015 में भी इसी झुग्गी को तोड़ने की कोशिश की थी. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो रात के दो बजे अधिकारियों के साथ यहां आया और इनकी झुग्गी तोड़ने नहीं दी.
दरअसल, अमित शाह ने 11 जनवरी 2025 को आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल झुग्गी वालों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह पर एक बार फिर हमला बोला है.