नई दिल्ली – दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने बीच चुनाव चंदा मांगा है। उन्होंने चंदा के जरिए 40 लाख रुपए जुटाने का आरोप लगाया है। सीएम आतिशी की तरफ से कहा गया है कि लोग हमें 100 से 1000 रुपए तक की मदद कर सकते हैं।
सीएम आतिशी ने क्राउड फंडिग की शुरुआत करने हुए कहा कि आपके सपोर्ट और सहयोग से ही मैं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए की जरुरत है। मुझे भरोसा है कि आप लोग मेरा सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि हम तनख्वाह से घर चलाते हैं। हमने 10 साल ईमानदारी से काम किया। हमलोगों ने भ्रष्टाचार से एक भी पैसा नहीं कमाया है। इसलिए हम जनता के चंदे और सपोर्ट से चुनाव लड़ेंगे।
सीएम आतिशी ने क्या कहा?
पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि सत्ता में रहने के बाद भी उनके पास इतने पैसे नहीं हैं की चुनाव लड़ पाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसा देने के लिए आगे आए। उन्हें चुनाव के लिए 40 लाख रुपए की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदारी से काम करती है और ईमानदारी से विकास कार्य कराती है, ऐसे में जो वेतन मिलता है वह उनके घर के खर्च के लिए ही होता है।
चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीः आतिशी
आतिशी ने कहा कि कि भ्रष्टाचार के तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहते तो यह काम बहुत आसान था मगर हम लोग भ्रष्टाचार से बहुत दूर हैं। अगर कोई चाहता तो पिछले एक साल में मैंने कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है। अगर कोई चाहता तो इससे वह पैसे भी इकट्ठे कर सकता था, चुनाव लड़ने के लिए किसी से पैसे मांगने की नौबत नहीं आती। अगर हमने प्राइवेट स्कूलों से पैसा लिया होता तो हम उन्हें फीस बढ़ोतरी करने से नहीं रोक पाते। अगर हमने अस्पतालों से पैसा लिया होता है तो हम अच्छे अस्पताल नहीं दिए होते। अगर हमने मोहल्ला क्लीनिक में पैसा लिया होता तो हम अच्छे मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाते।