लौदा बाजार – बलौदाबाजार के ढाबाडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने मासूम की जान ले ली। शनिवार सुबह करही से बलौदाबाजार की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खेल रहे ढाई साल के शिवम रजक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक जांजगीर-चांपा जिले के जेवरा मुलमुला गांव निवासी मन्नू रजक का बेटा था, जो अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा इंतजामों की मांग की है।