दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़े एक ट्रेन के AC कोच में अचानक आग लग गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाया.
दुर्ग – रेलवे जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक एसी 3 टियर बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. कुछ ही समय में आग की लपटें बोगी से बाहर आने लगीं, जिससे रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया. यह घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में घटित हुई, जहां कई ट्रेनें खड़ी थीं.
सुबह करीब 10 बजे एक यात्री ने एसी कोच से धुआं निकलते देखा और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में बोगी से बड़ी आग की लपटें निकलने लगीं, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों और जीआरपी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.