हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक शख्स को इस वक्त जोरदार झटका लगा जब उसके घर 2 अरब (200 करोड़) से अधिक का बिजली बिल आ गया, जबकि एक महीने पहले उनका बिल महज 2500 रुपए का था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेहरविन जट्टन गांव के रहने वाले कारोबारी ललित धीमान को दिसंबर 2024 का यह बिल मिला। बिल में लिखी राशि को देखकर वह हैरान हो गए। बिल में लिखा था कि उन्हें 210,42,08,405 करोड़ रुपए अदा करने हैं।
हैरान-परेशान धीमान शिकायत लेकर बिजली बोर्ड दफ्तर गए। यहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से ऐसा बिल आ गया है। बिल में सुधार किया गया। बाद में उन्हें 4,047 रुपए चुकाने को कहा गया।
पिछले साल नवंबर में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। यहां अंसारी नाम के एक दर्जी को 86.41 लाख रुपए का बिल भेज दिया गया था। बाद में उसे 1,540 रुपए का बिल देना पड़ा।