Home छत्तीसगढ़ मैनपाट में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनी…1 डिग्री पारा:सरगुजा में शीतलहर,...

मैनपाट में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनी…1 डिग्री पारा:सरगुजा में शीतलहर, पेंड्रा में कोहरा; 3 दिन 5 डिग्री तक लुढ़केगा न्यूनतम तापमान

11
0

पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर खत्म होने के बाद उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग में शीतलहर है। मैनपाट में रात का पारा 1.2 डिग्री चला गया है जिससे यहां ओस की बूंदें जमने लगी है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी इलाके में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है. मैनपाट में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से जशपुर शहर और पठारी क्षेत्रों में खेत खलिहानों और गाड़ियों के ऊपर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनने लगी है.

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस चला गया है. सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गई है. वहीं रायपुर में दिन का तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा. माना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2.4 डिग्री कम था.

छत्तीसगढ़ में मैदानी इलाकों में दुर्ग संभाग सबसे ठंडा है. बुधवार को दुर्ग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम था. दुर्ग जिले में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. राजनांदगांव में भी दिन का तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.