अमरोहा – जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. जहां चामुंडा मैया के नाम पर छोड़े गए बकरे का पूरे विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया गया. बकरे का अंतिम संस्कार गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा घाट में किया गया. उसकी पूरी शव यात्रा डीजे बजाकर पूरे गाजे बाजे के साथ सभी ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ निकाली।
चामुंडा देवी के नाम का था बकरा
दरअसल, अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पाल में बुधवार को स्थित चामुंडा देवी के मंदिर के नाम पर ग्रामीणों ने बकरा छोड़ा हुआ था. लेकिन गांव में पल रहे बकरे का निधन हो गया. गांव वालों के अनुसार बकरा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. उसे तेज बुखार आया था. ग्रामीणों ने उसका उपचार भी कराया. लेकिन कोई भी सुधार नहीं होने पर उसे गांव में वापस लेकर आ गए. उसी रात बकरे की हालत मध्यरात्रि में अचानक बिगड़ गई. जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
गाव में शोक की लहर
बकरे के निधन की जानकारी होने पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. तभी गांववालों ने बकरे की शव यात्रा निकालने के लिए फैसला लिया. तभी फिर बकरे की शव यात्रा को डीजे बजाकर बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई. शव यात्रा के दौरान माता रानी के भजन भी बजाए गए. ग्रामीणों ने चामुंडा मैया के नाम पर छोड़े गए इस मृत बकरे का अंतिम संस्कार तिगरी गंगा घाट पर सभी रस्मों रिवाजों के साथ किया।