रायपुर – छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के कुटरू के अम्बेली नाला के पास हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा हो गए हैं। हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी संकल्प है कि मार्च 2026 तक हमें नक्सलवाद को खत्म करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों की ये कायराना हरकत है। सुरक्षा बल के जवान वापस लौट रहे थे। इस दौरान 8 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सीएम ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होकर रहेगा। प्रदेश में शांति व्यवस्था स्थापित होगी।