Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों की ये कायराना हरकत – हर हाल में नक्सलवाद से मुक्त...

नक्सलियों की ये कायराना हरकत – हर हाल में नक्सलवाद से मुक्त होगा छत्तीसगढ़ : सी,एम साय

24
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के कुटरू के अम्बेली नाला के पास हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा हो गए हैं। हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी संकल्प है कि मार्च 2026 तक हमें नक्सलवाद को खत्म करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि नक्सलियों की ये कायराना हरकत है। सुरक्षा बल के जवान वापस लौट रहे थे। इस दौरान 8 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर वीरगति को प्राप्त हुए हैं। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सीएम ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होकर रहेगा। प्रदेश में शांति व्यवस्था स्थापित होगी।

मुख्यमंत्री ने महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में  आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के वीरगति पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी।

महासमुंद प्रवास पर के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार है वचनबद् है।

बीजापुर में पत्रकार की हत्या पर हमने की त्वरित कार्रवाई की है। सभी दोषियों की गिरफ्तारी के साथ उनके अवैध कब्जे गिराये गये हैं। आगे भी हम पत्रकारों के हित में काम करते रहेंगे। पूर्व की सरकार में पत्रकारों के साथ क्या होता था, ये सभी को अच्छी तरह से पता है।

‘व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान’
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कुटरू (बीजापुर) में नक्सलियों के किए कायरता पूर्ण IED ब्लास्ट में हमारे आठ बहादुर जवानों और एक वाहन चालक के वीरगति होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ईश्वर दिवंगत जवानों को शांति एवं शोक संतृप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।