Home छत्तीसगढ़ पत्रकार की हत्या घिनौना कृत्य,आरोपियों को कड़ी सजा दिया जाए – महेन्द्र...

पत्रकार की हत्या घिनौना कृत्य,आरोपियों को कड़ी सजा दिया जाए – महेन्द्र नेताम

108
0

गरियाबंद – गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के गरियाबंद सम्भागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा बिते दिन बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हुए युवा पत्रकार मुकेश चंन्द्राकर की निर्मम हत्या एक घिनौना कृत्य है हमारे देश में पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ माना जाता है और शासन प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य करते है जनता की समस्या को पत्रकार सामने लाते है ।

पत्रकार की हत्या पत्रकारिता की आवज को दबाने का प्रयास है श्री नेताम ने कहा अगर देश का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाला पत्रकारिता के साथ पत्रकार खतरे में रहेगें तो व्यवस्था में पारदर्शिता कहां से आयेगी ?

उन्होने कहा इस मामले की जितनी भी निंदा किया जाये कम है। श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया है कि पत्रकारो की सुरक्षा के लिए कानून बनाए और सरकार निंद से जागे छत्तीसगढ़ में पत्रकारो की सुरक्षा शिघ्र से शिघ सुनिश्चित करें श्री नेताम ने इस विषय में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।