Home देश पीएम आवास योजना में गजब घोटाला, मौके पर नहीं महज कागजों में...

पीएम आवास योजना में गजब घोटाला, मौके पर नहीं महज कागजों में ही बन गया मकान, अफसरों का कारनामा

44
0

हमीरपुर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पीएम आवास योजना में सिस्टम की लापरवाही से एक शख्स अफसरों और मंत्रियों की चौखट नापने को मजबूर हैं। अधिकारियों की अंधेरगर्दी भी देखिए कि पीएम आवास की सौगात मिलने के बाद उसका आवास भी कागजों में बन गया, लेकिन मौके पर आज भी गरीब का आवास नहीं बन पाया है। पीएम आवास योजना की मिलने वाली दूसरी किश्त की धनराशि भी दूसरे के खाते में डालकर बड़ा गड़बड़झाला किया जिसे लेकर पीडि़त इधर उधर परेशान घूम रहा है।

पीएम आवास योजना का अंधेरगर्दी का खेल हमीरपुर जिले के मौैदहा ब्लाक क्षेत्र के चकदहा गांव में खेला गया है जिसमें एकगरीब शख्स पिछले पांच सालों से अधिकारियों के यहां फरियाद कर रहा है। बावजूद उसकी शिकायत का समाधान आज तकनहीं किया जा सका। चकदहा गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामचरन सरकारी सिस्टम में बैठे जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से दर-दर भटकने को मजबूर है। इसने वर्ष 2018-19 में पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था।

आवेदन के बाद अधिकारियों ने स्थलीय जांच कराई थी। जांच और सत्यापन के बाद उसे पीएम आवास योजना के लिए पात्र माना गया। पीएम आवास योजना से उसका आवास बनने की उम्मीद साकार होते हुए पूरे परिवार में खुशी छा गई थी लेकिन कुछ ही साल बाद यह खुशी उसे आज भी रुला रही है। उसने क्षेत्रीय अधिकारियों से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार कई बार लगा चुका है लेकिन उसकी समस्या का का समाधान आज तक नहीं हो सका।

सिस्टम में बैठे अफसरों ने कागजों में बना डाला पीएम आवास
मौदहा क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि छह साल पहले पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया था। पहली किश्त की धनराशि भी मिल गई थी लेकिन दूसरी किश्त की रकम आज तक नहीं दी गई। उसने बताया कि आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगने पर पीएम आवास में घोटाले का खुलासा हुआ है।

बताया कि मौदहा के तत्कालीन बीडीओ ने डीएम को लेटर लिखकर उसके आवास की दूसरी किश्त की धनराशि किसी और के खाते में जाने की बात कही थी लेकिन जिस खाते में धनराशि गई है उससे रिकवरी आज तक नहीं कराई गई है। हैरत की बात तो यह है कि इस गरीब का आवास कागजों में पूर्ण भी दिखा दिया गया है।