Home छत्तीसगढ़ 02 लाख के ईनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भारी मात्रा...

02 लाख के ईनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद..

26
0

सुकमा – जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 03. 01श. 2025 को थाना पुसपाल से जिला बल का बल नक्सली गस्त सर्चिंग व नक्सलियों आरोपियों की गिरफ्तारी ग्राम गोंविदपाल, तुलसीडोंगरी, चिंतलनार व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के तुलसीडोंगरी पहाड़ी में 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने व छूपने लगे जिन्हे घेरांबदी कर पकड़ा गया।

पुछताछ करने पर अपना नाम निलेश उर्फ अवलम भीमा पिता लखमा (एओबी सीसी उदय का सुरक्षा गार्ड पार्टी सदस्य एवं कालीमेला एलओएस सदस्य ईनामी 02 लाख) उम्र 22 वर्ष निवासी पीड़िया गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताये तथा उनके निशान देही से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से बम लगाने के सामान 06 नग जिलेटिन रॉड, 07 मीटर कोर्डेक्स वायर, 03 नग डेटोनेटर,  25 मीटर बिजली वायर को महुआ के पेड़ के नीचे छूपाकर रखे सामाग्री को बरामद किया गया।

उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से थाना पुसपाल में अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.01.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में नक्सल सेल की टीम व थाना पुसपाल पुलिस की रही विशेष भूमिका।