छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक जताया है।
बीजापुर – बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है| भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया| पत्रकार के हत्या से लोगों में आक्रोश हैं| वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शोक जताया है|
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कार्रवाई के आदेश देते हुए शोक व्यक्त किया है| उन्होंने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर अत्यंत दु:खद है| मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें| हत्यारों को कठोर सजा दिलाने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है| ॐ शांति|”
दरअसल, बीजापुर में तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है| पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव उनके घर से करीब तीन किमी दूर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर मिला है| 1 जनवरी की शाम को मुकेश चंद्राकर घर से निकले थे| काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें काॅल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा| रात भर घर नहीं लौटे तो सुबह उनके भाई पत्रकार युकेश चंद्राकर ने अपने भाई की गुमशुदगी की जानकारी सोशल मीडिया और अपने परिचितों से शेयर की| साथ ही मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी|
पत्रकार के गुमशुदगी की शिकायत को बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने गंभीरता से लिया और जांच करने के निर्देश दिये थे| जिसके बाद बीजापुर एसपी के नेतृत्व में कई टीमों को एक्टिव किया गया था| इस दौरान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का लोकेशन चट्टानपारा इलाके के एकनिर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के पास मिला|
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू की| इस दौरान सेप्टिक टैंक को तोड़कर अंदर से पत्रकार के शव को निकाला गया| बताया जा रहा है कि जिस जगह में पत्रकार का शव मिला है वो ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है| फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है| वहीं, पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिलने की खबर के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश है| पत्रकारों ने मांग की है कि मामले में जो भी दोषी है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये|बताया जा रहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ दिनों पहले बस्तर के एक बड़े सड़क निर्माण ठेके को लेकर भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी| कहा जा रहा है कि खबर चलने के बाद से ही ठेकेदार काफी गुस्से में था और इसी का बदला लेने के लिए उसने पत्रकार की हत्या करवा दी| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|