Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – मैनपुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़...

गरियाबंद – मैनपुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ,एक नक्सली ढेर, दो घायल होने की सूचना

59
0

शेख हसन गरियाबंद – पुलिस के जवानों को आज नक्सली विरोधी अभियान में बडी सफलता मिली है गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत इदागांव थाना क्षेत्र कें जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई दोनों तरफ से गोली चली जिसमें एक नक्सली को ढेर कर शव बरामद किया जा चुका है,वही दो नक्सली घायल होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह गरियाबंद जिला पुलिस बल एस.ओ.जी नुआपाडा, 65 और 211 वाहनी सीआरपीएफ एंव 207 कोबरा की संयुक्त टीम द्वारा उदंती एरिया कमेटी के नक्सली सूचना पर गश्त में रवाना हुई थी सुबह 07 बजे के करीब सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच काण्डसर पहाड़ी मे मुठभेड शुरू हुई जिसमें एक नक्सली का शव अब तक बरामद हो चुका है और तीन सिंगल सॉट हथियार विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है अन्य दो नक्सली की घायल होने की सूचना है सर्च ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के बाद नक्सली गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के घने जंगलों में पनाह लेने पहुंचे थे इसकी सूचना पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में एस.टी.एफ,डीआरजी और जिला पुलिसबल के लगभग 300 से ज्यादा जवान सर्चिग पर निकले थे, ऑपरेशन के बीच सोरनामाल के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई जिसमें एक नक्सली को मारकर ढ़ेर किया गया है और शव बरामद किया जा चुका है साथ ही पुलिस ऑपरेशन लगातार जारी है,