गरियाबंद – गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोंगराडीह गांव के करीब पगडंडी रास्ते में सुरक्षा जवानो को नुकसान पहुचाने के नियत से नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी को सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम ने बरामद कर सुरक्षित तरीके से डिफ्युज किया।
मिली जानकारी के अनुसार शोभा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ 211 वाहिनी एवं जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिग में निकला था कि मोंगराडीह गांव के नजदीक पकडंडी रास्ते में मावोवादियों द्वारा लगाए गए एक नग एंटी हैडलिंग आईईडी को बरामद किया गया और सीआरपीएफ 211 वाहिनी एवं जिला बल के संयुक्त टीम द्वारा बरामद आईइडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया
ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने की नियत से इस तरह आईइडी लगाने की बात बताई जाती है।